
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया से हर मौके को भुनाने का काम किया था, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रमुख टीम में नहीं चुना गया। वहीं इस फैसले से बल्लेबाज के फैन्स काफी नाराज थे, दूसरी ओर इस समय रिंकू टीम के साथ मेगा टूर्नामेंट में बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौजूद है और वो हर मैच में टीम को दिल से सपोर्ट करते हैं।
बल्लेबाज के पिता ने किया था बड़ा खुलासा
दूसरी ओर रिंकू सिंह के पिता जी ने एक बड़ा खुलासा किया था, जो उनके चयन ना होने से जुड़ा था। दरअसल, जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जब रिंकू के पिता ने बोला था- प्रमुख टीम में चयन ना होने पर मेरे बेटे का दिल टूट गया है और उसने सिर्फ अपनी मां से बात की है। वहीं IPL जीतने के बाद रिंकू ने कहा था कि- अब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना मेरा दूसरा सपना है।
रिंकू सिंह की इस मुस्कान के पीछे ना खेलने का दर्द छुपा है
*टीम इंडिया Vs अफगानिस्तान का मैच स्टेडियम में देखने पहुंचे थे रिंकू और खलील।
*इस दौरान काफी शांत-शांत दिखे रिंकू सिंह, वहीं कैमरा खुद पर देख दी मुस्कान।
*साफ दिख रहा था मौका ना मिलने से दुखी हैं रिकूं, उसके बाद भी कर रहे हैं टीम को सपोर्ट।
*फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- शिवम दुबे की जगह टीम में रिंकू को लेना चाहिए था।
खलील के साथ ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी रिंकू सिंह ने
एक नजर बल्लेबाज की इन तस्वीरों पर भी
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
अपने एक डायलॉग के लिए काफी मशहूर हैं रिंकू
जी हां, IPL 2024 जीतने के बाद रिंकू सिंह बार-बार एक ही डायलॉग बोल रहे थे, वो डायलॉग था God’s Plan और ये डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी मशहूर भी हुआ था। वैसे इस साल IPL में रिंकू दमदार बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन टीम ने उनको फिर भी हर मैच में मौका दिया था और अब देखना होगा की KKR टीम उनको रिलीज करती है या अपने साथ रखती है IPL 2025 के लिए।
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा
14 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
BBL 2025-26 डेब्यू में बाबर आजम का फ्लॉप शो: 2 रन पर आउट, लोगों ने किया जमकर ट्रोल!

