
BAN vs IND (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त 2025 में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा अधर में लटक गया है। टीम इंडिया के इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत सरकार के फैसले का इंतजार है। फिलहाल दोनों देशों के बीच राजनीतिक परिस्थिति में यह अत्यधिक असंभव सा नजर आ रहा है।
इसको लेकर हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि अगस्त में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है।
बीसीबी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं, 30 जून को बीसीबी की शेर ए बांग्लादेश स्टेडियम में हुई 19वीं बोर्ड मीटिंग के बाद, बीसीबी अध्यक्ष ने क्रिकबज के हवाले से कहा- बीसीसीआई के साथ हमारी सकारात्मक चर्चा चल रही है।
यह अगस्त या सितंबर में भारत की मेजबानी करने जैसा नहीं है, हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम सीरीज कैसे आयोजित कर सकते हैं और यदि हम अभी इसकी मेजबानी नहीं कर सकते, तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करेंगे। वे (बीसीसीआई) सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
साथ ही बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश में अंपायर्स को प्रशिक्षित करने के लिए आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर साइमन टफल के साथ तीन साल का करार किया है, जो देश में अंपायर को आईसीसी मानकों के अनुसार गाइड करते हुए नजर आएंगे। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अगस्त में दोनों के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज आयोजित हो पाती है या नहीं?
भारत के बांग्लादेश दौरे 2025 का फुल शेड्यूल
17 अगस्त, रविवार – पहला वनडे, शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका
20 अगस्त, बुधवार – दूसरा वनडे, शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका
23 अगस्त, शनिवार – तीसरा वनडे, मतीयुर रहमान स्टेडियम, चट्टोग्राम
26 अगस्त, मंगलवार – पहला टी20, मतीयुर रहमान स्टेडियम, चट्टोग्राम
29 अगस्त, शुक्रवार – दूसरा टी20, शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका
31 अगस्त, रविवार – तीसरा टी20, शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

