
(Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया के खिलाफ जब Australia को पर्थ टेस्ट मैच में हार मिली थी, तब पैट कमिंस की टीम को सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा Troll किया गया था। लेकिन फिर इस टीम ने एडिलेड में मजूबत तरीके से वापसी करते हुए आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया, वहीं दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
Australia टीम की जीत में कौन-कौन चमका?
पिंक बॉल टेस्ट मैच में Australia टीम की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सुपर शो देखने को मिला है, जिसके चलते ये मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया। गेंदबाजी में पहले मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए थे पहली पारी में, तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट हासिल किए थे और बल्लेबाजी में हेड ने 140 रन बनाकर टीम इंडिया के होश उड़ दिए थे।
अपने फैन्स को बहुत प्यार करते हैं Australia टीम के खिलाड़ी
*पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने के बाद Australia टीम के खिलाड़ियों ने किया फैन्स को खुश।
*जहां मेजबान टीम के खिलाड़ी खुद गए फैन्स के पास और ली उनके साथ तस्वीरें।
*इस दौरान खिलाड़ियों ने फैन्स दो दिए बैट के अलावा टी शर्ट पर अपने ऑटोग्राफ भी।
*वहीं अपने बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को देख काफी ज्यादा खुश नजर आए ये फैन्स।
Australia टीम का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
जीत के बाद मेजबान टीम के कप्तान का पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)
इस हार से हुआ टीम इंडिया को बड़ा नुकसान
जी हां, एडिलेड में मिली 10 विकेटों की हार से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसने फैन्स को और निराश करने का काम किया है।दरअसल, एक तरफ टीम इंडिया की हार हुई, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड को 323 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हो गया है, इस बदलाव के तहत भारत से नंबर-1 की बादशाहत छीन गई है और WTC की अंत तालिका पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गई है तो भारतीय टीम तीसरे स्थान पर।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

