
Jemimah Rodrigues
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार खेल के दम पर खूब नाम कमाया है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन का ही नतीजा था कि मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना ने उन्हें 2023 में तीन साल के लिए मानद सदस्यता प्रदान की। लेकिन अब एक ऐसी घटना घटी है, जिसके कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।
दरअसल, जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स पर क्लब परिसर में अनधिकृत धार्मिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक क्लब के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि इवान रोड्रिग्स ने धर्मांतरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके बाद 20 अक्टूबर को क्लब के वार्षिक आम सभा की बैठक में जेमिमा की सदस्यता रद्द करने का फैसला किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने कहा, “जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार रद्द कर दी गई।”
यह हमारी नाक के नीचे हो रहा है- खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा
गौरतलब है कि जेमिमा 2023 में मानद खार जिमखाना सदस्यता पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं। उनके पिता इवान एक क्रिकेट कोच हैं और उन पर पिछले डेढ़ साल में 35 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए क्लब के प्रेसिडेंशियल हॉल का उपयोग करने का आरोप है। हालांकि, क्लब की परिसर के अंदर धार्मिक मामलों को शामिल न करने की सख्त नीति है और इसकी पुष्टि खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने भी की है।
शिव मल्होत्रा ने कहा कि, हमें पता चला है कि जेमिमा के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नाम के संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। और हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।
मल्होत्रा ने आगे कहा कि, हम पूरे देश में धर्मांतरण के बारे में सुनते हैं, लेकिन यहां हमारी नाक के नीचे हो रहा था। वहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण और बड़ी स्क्रीनें थीं। खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार, जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

