Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 19- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

1) गंभीर के साथ अपने सभी पुराने गिले-शिकवे को खत्म करेंगे विराट कोहली, BCCI से किया है ये वादा

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह पुरानी कड़वी यादों को भुलाकर नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यही टीम और भारतीय क्रिकेट के सर्वोत्तम हित में है। रिपोर्ट में, ‘माना जाता है कि कोहली ने कहा है कि पिछले मुद्दों से उनके पेशेवर संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस बारे में संबंधित बीसीसीआई अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया है।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मुद्दे पर चर्चा संभवतः टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई थी।

2) टीम इंडिया से मेडन काॅल-अप मिलने के बाद Harshit Rana ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया से पहला काॅल-अप मिलने के बाद, हर्षित राणा ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बड़ा बयान दिया है।  हर्षित राणा ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- यदि मैं अपनी खूबसूरत क्रिकेट जर्नी में तीन लोगों का नाम लूं जिनका मैं कर्जदार हूं तो वह मेरे प्रयासों के लिए मेरे पिता हैं, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर और बाकी सभी से ऊपर गौती भैया (गौतम गंभीर) हैं। मेरे खेल की मानसिकता बदलने में गौती भैया की उपस्थिति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

3) सेलेक्शन मीटिंग में हुई खूब बहस! सूर्या को कप्तान बनाने से पहले हुए जमकर ड्रामा, प्लेयर्स को किया गया था कॉल

27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का ऐलान करने के लिए सेलेक्टर्स ने काफी वक्त लिया। ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स के बीच काफी बहस हुई है और तब जाकर इस दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ।

4) Women’s Asia Cup: भारत-पाक मैच से पहले हरमनप्रीत कौर का पत्रकार को दो टूक जवाब, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला एशिया कप 2024 में खेल रही सभी टीमों के कप्तान शामिल हैं और रिपोर्टर भारतीय कप्तान से सवाल पूछते हैं कि, “खासकर बांग्लादेश दौरे के बाद महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार कम दिख रहे हैं, तो इस पर आपकी क्या राय है? हरमनप्रीत सवाल को फिर से रिपीट करने के लिए बोलती हैं, जिस पर रिपोर्टर ने वहीं सवाल पूछा तो, भारतीय कप्तान ने हंसते हुए जवाब दिया, “ठीक है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आप लोगों को आना होगा और हमें कवर करना होगा।”

5) “रियान पराग को शामिल करना, अभिषेक और गायकवाड़ को बाहर करना एक अलग कहानी….”- पूर्व क्रिकेटर का बयान

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए हालिया टीम सेलेक्शन पर अपने विचार साझा किए। चोपड़ा ने इस सेलेक्शन के दौरान लिए गए कुछ बड़े फैसलों पर बात की, जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया T20I सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद रियान पराग को टीम में शामिल करना और हार्दिक पांड्या के स्थान पर शुभमन गिल को उपकप्तानी दिया जाने वाला फैसला शामिल है।

6) सूर्यकुमार के T20I कप्तान बनते ही उनका एक फनी वीडियो हुआ वायरल, साथ में गौतम गंभीर भी दिखे

सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव केकेआर की जर्सी में साथ में दिखाई दे रहे हैं। यह 50 सेकेंड का वीडियो ‘नाइट क्लब’ शो के प्रोमो वीडियो का हिस्सा है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव बॉलीवुड मूवी ओम शांति ओम के आइकॉनिक सीन ‘एक चुटकी सिंदूर’ को रिक्रिएट करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में क्रिकेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो मनीष बाबू।” इसके बाद सूर्यकुमार को शर्माते हुए और अपना फेस छिपाते हुए देखा जा सकता है।

7) Hardik और Natasa सोशल मीडिया पर क्या खेल कर रहे हैं, आप खुद देख लो ये नजारा

जब से  Hardik Pandya और Natasa Stankovic के अलग होने की खबर आई है, तब से दोनों का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दोनों के अलग होने पर फैन्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं, इस बीच हार्दिक और नताशा का इंस्टा अकाउंट इस समय सुर्खियां बटोर रहा है जिसके पीछे एक खास कारण है। अलग होने के बाद भी एक-दूसरे को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं हार्दिक-नताशा। दोनों के इंस्टा अकाउंट पर अभी भी नजर आ रही हैं साथ वाली प्यारी तस्वीरें।

8) गंभीर के ‘खास’ Harshit Rana बहुत खुश हैं अपने चयन से, क्या कमाल का पोस्ट शेयर किया है

तेज गेंदबाज Harshit Rana ने IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फल उन्हें अब मिल रहा है। जहां राणा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है, जिसके बाद रफ्तार के सौदागर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

9) Suryakumar Yadav को मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद, उनके बचपन के कोच का आया रिएक्शन

हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए Suryakumar Yadav को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद SKY के फैन्स में खुशी की लहर है, इस बीच बल्लेबाज के बचपन के कोच का भी इस पर रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने SKY को मिली नई जिम्मेदारी पर बड़ा बयान दिया है।

10) Suryakumar Yadav का पुराना वीडियो हुआ सुपर वायरल, कप्तानी को लेकर करते दिखे बात

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले टी20 सीरीज खेलेगी, जहां इस सीरीज में आपको Suryakumar Yadav भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर SKY का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कप्तानी करने के तरीके पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...