
New Zealand Team (Image Credit-Instagram)
जैसे ही टीम इंडिया New Zealand के खिलाफ टेस्ट मैच हारी, उसके बाद रोहित शर्मा सहित पूरी टीम को बुरी तरह Troll किया गया। सालों से घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला भी टूट गया टीम इंडिया का, वहीं कीवी टीम का जीत के बाद एक वीडियो सामने आया है और वो वीडियो अब सुपर वायरल हो रहा है।
New Zealand से मिली हार के बाद क्या बोले संजय मांजरेकर?
New Zealand के खिलाफ मिली हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया पर निशाना साधा, इस बीच संजय मांजरेकर का भी बयान सामने आया है। मांजरेकर ने कहा कि- अगर भारतीय शीर्ष क्रम ने स्पिनरों के खिलाफ अधिक आत्मविश्वास, लचीलापन और डिफेंस करने की ताकत पर भरोसा किया होता, तो भारत चौथी पारी में 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सकती थी। साथ ही उन्होंने कहा है कि गिल को स्पष्ट रूप से स्पिनरों को खेलने का अनुभव नहीं है।
खुशी देख रहे हो आप New Zealand के खिलाड़ियों की
*New Zealand टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*इस वीडियो में जीत के बाद खुशी से उछलते हुए नजर आए कीवी टीम के खिलाड़ी।
*पुणे टेस्ट मैच में इतिहास रचने के बाद हद से ज्यादा खुश थे सभी के सभी खिलाड़ी।
*वीडियों में खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले गले और दी सीरीज जीत की बधाई भी।
New Zealand टीम का ये वीडियो हो रहा है वायरल
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
कीवी टीम के इन खिलाड़ियों ने पलटा मैच
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
बुमराह को लेकर कार्तिक ने दिया बयान
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक बयान दिया है, जो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ा था। कार्तिक के मुताबिक बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम देना चाहिए क्योंकि बुमराह की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। दिनेश कार्तिक बोले कि- इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत है, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करना चाहिए। साथ ही कार्तिक ने कहा कि- इसके अलावा कोई और बदलाव मेरे हिसाब से नहीं होना चाहिए, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो बात अलग है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

