

जबलपुर डिवीजन के पांढुर्ना जिले के रहने वाले मध्य प्रदेश के क्रिकेटर मंगेश यादव, रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले हैं। यह 23 साल का तेज गेंदबाज दुनिया के कुछ बड़े क्रिकेटरों, जैसे विराट कोहली, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और फिल साल्ट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेगा।
मंगेश को आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में आरसीबी ने 5.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी। जबरदस्त बोली की वजह से उनकी कीमत लगभग 17.5 गुना बढ़ गई, जो उनकी काबिलियत में बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी, सटीकता और लगातार यॉर्कर डालने की शानदार काबिलियत से स्काउट्स का ध्यान खींचा, खासकर डेथ ओवर्स में।
एक साधारण बैकग्राउंड से आने वाले मंगेश का आगे बढ़ना किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनके पिता ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं, और परिवार 1,200 रुपये प्रति महीने किराए के कमरे में रहता है। आईपीएल में उनके सिलेक्शन से उनके परिवार की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया है। बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन मंगेश ने 12वीं क्लास के बाद रेगुलर पढ़ाई छोड़कर पूरी तरह से खेल पर ध्यान देने का मुश्किल फैसला लिया।
क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा चले गए
बेहतर मौकों की तलाश में, वह अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा चले गए। उनकी मेहनत रंग लाई जब वह मध्य प्रदेश टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने ग्वालियर चीताज के लिए 21 ओवर में 14 विकेट लिए। इन परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें मध्य प्रदेश की सीनियर टीम में जगह मिली, और उन्होंने चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया।
टूर्नामेंट के सुपर लीग फेज के दौरान, मंगेश ने कुछ मैच खेले, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए और बल्ले से सिर्फ 12 गेंदों में तेजी से 28 रन भी बनाए। अपनी विनम्रता के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने अक्सर लोकल टूर्नामेंट से मिली प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ को दे दी है, और सिर्फ ट्रॉफी को यादगार के तौर पर अपने पास रखा है। एक बार तो उन्होंने छिंदवाड़ा एमपी कप में जीती हुई रेसिंग साइकिल भी ग्राउंड वर्कर्स को गिफ्ट कर दी थी।
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद
19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

