
ZIM vs IND (Photo Source: Getty Images)
जिम्बाब्वे बनाम भारत 5 मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी शनिवार 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। दौरे के पहले मैच में जिंबाब्वे के हाथों हार का सामना करने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई टीम ने पिछले दो मुकाबलों में जबरदस्त वापसी की।
पिछले दोनों ही मैचों में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं जिम्माब्वे की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी।
ZIM vs IND: चौथे टी-20 मैच के लिए पिच रिपोर्ट
हरारे की पिच को समझना अभी तक दोनों टीमों के कप्तान के लिए मुश्किल रहा है। यहां की पिच पर असमतल उछाल के साथ-साथ दोहरा पेस भी है। कभी गेंद रुकर आती है तो कभी तेजी में निकल जाीत है। ऐसे में कई बल्लेबाजों को यहां शुरुआत में दिक्कत आती है, मगर सेट बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर कर सकता है।
आज के मुकाबले में भी कुछ इसी तरह की पिच होने की संभावना है। शाम को मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
हरारे स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच- 44
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 26
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 18
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 24
टॉस हारकर जीते गए मैच- 20
हाइएस्ट स्कोर- 234/2
लोएस्ट स्कोर- 99
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 194/5
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 158
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

