
Riyan Parag (Source : Twitter )
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी। वहीं रियान पराग, अभिषेक शर्मा जैसे प्लेयर्स को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।
रियान पराग तो टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर इतना उत्साहित थे कि वो अपना पासपोर्ट और मोबाइल फोन ही भूल गए। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने पहली बार टीम इंडिया के साथ ट्रैवल का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
टीम इंडिया के साथ पहली बार ट्रैवल करने का एक्सपीरियंस बताया रियान पराग ने
रियान पराग ने बीसीसीआई टीवी पर कहा, ‘बचपन से ऐसे ट्रैवल करने का सपना था। मैच तो हम खेलते ही हैं, लेकिन क्रिकेट के साथ जो ऐसी चीजें आती हैं, टीम के साथ ट्रैवल करना, इंडिया के कपड़े पहन कर जाना। इतना एक्साइडेट था कि मैं अपना पासपोर्ट और मोबाइल फोन भूल गया, मैं भूला नहीं बस दोनों को इधर-उधर रख दिया था और अब दोनों मेरे पास हैं।’
रियान ने आगे कहा, ‘कई नए चेहरे हैं, लेकिन मेरे लिए पुराने हैं, क्योंकि हम साथ में काफी खेल चुके हैं। बचपन से असम का एक छोटा लड़का ये सपना देख रहा था, जो पूरा हो गया, तो खुशी तो बहुत है। जिम्बाब्वे का हमेशा अब एक स्पेशल रोल रहेगा, जब भी मैं किसी ग्राउंड पर पहला मैच खेलूंगा, तो वो मुझे हमेशा याद रहेगा।’ बता दें कि, टीम इंडिया को जिम्बाब्वे में 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।
Travel Day ✅
The Journey Begins… 👌
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स ने T20I से संन्यास ले लिया और हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज के जरिए युवा प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

