
Ashleigh Gardner (Pic Source-Twitter)
ICC Women’s ODI Player Rankings: जारी ताजा आईसीसी वूमेंस वनडे प्लेयर रैंकिंग जारी होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) को बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि अब वह वनडे क्रिकेट की नंबर 1 ऑलराउंडर बन गई हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ जारी महिला एशेज सीरीज में गार्डनर ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उन्होंने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। इससे पहले वह अक्टूबर 2023 में भी ऑलराउंडर्स की कैटेगिरी में नंबर एक की पोजिशन हासिल कर चुकी हैं। गार्डनर के इस समय 469 रेटिंग पाॅइंट हैं।
गार्डनर ने साउथ अफ्रीका की मारिजान काप को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है, जिनके इस समय 444 रेटिंग पाॅइंट हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हेली मैथ्यूज 426 रेटिंग पाॅइंट के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा महिला वनडे ऑलराउंडर टाॅप 10 में सिर्फ दीप्ति शर्मा मौजूद हैं। दीप्ति 344 रेटिंग पाॅइंट के साथ छठे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से 23 जनवरी को
गौरतलब है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वीमेन एशेज सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने 57 रनों से अपने नाम किया था।
तो वहीं अब जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी, गुरूवार को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की नजर टी20 सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी।
दूसरे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जाॅर्जिया वाॅल, बेथ मूनी (विकेटकीपर), पोएब लिचफील्ड, एलिस पैरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहिला मैग्रा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जाॅर्जिया वेरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शूट।
दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंडकी संभावित प्लेइंग इलेवन:
मा बुचर, डैनी व्हाइट, सौफिया डंकली, नट सीवर ब्रंट, हीतर नाइट (कप्तान), एमी जोंस, फ्रेया कैंप, चार्लोट डीन, सोफी एसलटोन, सारा ग्लेन, लाॅरेन बेल।
T20 World Cup 2026: ये खिलाड़ी बन सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी पसंद
31 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर
SM Trends: 31 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

