
Tim Paine & Shaun Marsh (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और सलामी बल्लेबाज शाॅन मार्श (Shaun Marsh) ने चिर प्रतिद्वंद्वी बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि दोनों क्रिकेटरों का यह बयान हाल में ही खत्म हुए वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2024 के दौरान क्रिकट्रैकर के साथ Exclusive बाततीच के दौरान आया है।
गौरतलब है कि क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बीच हाई वोल्टेज राइवलरी जगजाहिर है। दोनों टीमों के बीच होने वाली एशेज सीरीज के दौरान, इस बात की झलक बखूबी देखने को मिलती है।
तो वहीं आखिरी बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में समाप्त हुई थी, जहां पहले दो मैचों को गंवाने के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए एक ड्राॅ के साथ दो मैचों में जीत हासिल की है, और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया।
तो वहीं जब पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। इसके अलावा पिछले टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया था।
टिम पेन और शाॅन मार्श ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जब क्रिकट्रैकर के साथ एक रैपिड फायर में जब दोनों से पूछा गया कि जब आप इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम पहली बार सुनते हैं तो आपके मन में क्या ख्याल आता है। तो इस सवाल का जबाव देते हुए टिम ने कहा Blah और मार्श ने कहा बैजबाॅल (Bazball)।
गौरतलब है कि हाल के समय में इंग्लैंड ने जिस प्रकार का आक्रामक क्रिकेट टेस्ट में खेलना शुरू किया है, उसे क्रिकेट जगत बैजबाॅल के नाम से जानता है, क्योंकि इस एप्रोच ने उन्हें मन-मुताबिक परिणाम मिले हैं। इसके अलावा जब उनसे बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर सवाल किया गया तो टिम पेन ने कहा- एग्रेसिव, आक्रामक! यह कैसा रहा? यह अच्छा है।
देखें Tim Paine और Shaun Marsh की यह वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker (@crictracker)
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

