
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज 6 जुलाई, शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस मैच से पहले जब टीम इंडिया राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आई थी, तो उस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी एक स्टार वाली जर्सी पहने हुए नजर आए। तो वहीं जैसे ही खिलाड़ी एक स्टार वाली जर्सी में नजर आए, तो फैंस इस बात को जानने को काफी उत्सुक नजर आए कि भारत एक स्टार वाली जर्सी पहनकर खेलने क्यों उतरी है?
इस वजह से एक स्टार वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम की जर्सी पर स्टार टीम द्वारा जीते गए वर्ल्ड कप टाइटल को दर्शाता है। तो वहीं हाल में ही टीम इंडिया ने करीब 17 साल बाद आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर, दूसरी बार ट्राॅफी को अपने नाम किया था।
इस टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर दो स्टार होने थे, लेकिन टीम के खिलाड़ी केवल एक स्टार वाली जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आए। इसके पीछे कारण को जाने तो जो टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, वो पहले ही यहां के लिए उड़ान भर चुकी थी।
लेकिन जब टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान हुआ था, तो टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दो स्टार थे। क्योंकि जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने वाले पहले खिलाड़ी पहले ही यहां पहुंच चुके थे, इस वजह से उन्हें दो स्टार वाली नई जर्सी नहीं मिल पाई है। यह सिर्फ टाइमिंग की वजह से हुआ है।
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर इस मैच में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

