
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हाल में ही आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। गौरतलब है कि पंत को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिकाॅर्ड 27 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
हालांकि, उस समय दिल्ली कैपिटल्स फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था, जब पंत को टीम ने रिलीज कर दिया। हालांकि, इसके बाद संभावना थी कि DC पंत को राइट टू मैच (RTM) के जरिए टीम में वापिस लेगी। लेकिन जब लखनऊ ने 27 करोड़ की बोली लगाई, तो इस कीमत पर दिल्ली ने पंत को लेने से मना कर दिया। पंत के लिए ऑक्शन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू और सनराइजर्स हैदराबाद भी बोली लगाती हुई नजर आई थी।
IPL 2025 में 27 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे पंत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाएंगे। गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा खिलाड़ियों की मैच फीस को लेकर तैयार किए गए नियम में बदलाव की घोषण की गई थी। बता दें कि नए नियम के अनुसार प्रत्येक आईपीएल मैच खेलने के लिए खिलाड़ी को प्रति मैच 7.50 लाख की मैच फीस दी जाएगी।
साथ ही पंत को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। इस हिसाब से वह कप्तान होने के नाते सभी 14 मैच खेलेंगे, तो उन्हें मैच फीस के तौर पर 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से पंत आईपीएल 2025 में कुल 28.05 करोड़ रुपये कमाते हुए नजर आने वाले हैं।
आईपीएल 2025 है पंत के लिए महत्वपूर्ण
गौरतलब है कि पंत ने दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना के बाद, आईपीएल 2024 के जरिए शानदार तरीके से वापसी की थी। इस सीजन उन्होंने 40.55 की औसत से कुल 446 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलने का मौका मिला। लेकिन पहले कुछ मैचों के बाद वह प्रदर्शन नहीं कर पाए।
फिलहाल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज करते हुए संजू सैमसन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, तो ऐसे में आईपीएल 2025 ऋषभ पंत के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

