Skip to main content

ताजा खबर

जसप्रीत बुमराह ने खुद का YouTube Channel किया लॉन्च, फैंस बोले- “पार्ट टाइम क्रिकेटर, फुल टाइम यूट्यूबर”

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तेज गेंदबाज भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहने वाले हैं। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने एक नई पारी का ऐलान कर दिया है, दरअसल उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लॉन्च की खबर फैंस के साथ साझा की है।

इसमें मेरे जीवन की झलक है- Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के लॉन्च की घोषणा करते हुए लिखा, ‘सभी को हेलो, मैं बस यहां आकर यह घोषणा करना चाहता था कि मैंने आधिकारिक तौर पर अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है। इसमें ऐसा कंटेंट है जो आपने पहले नहीं देखा है और मेरे जीवन की एक झलक है। तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मेरी जर्नी में मेरे साथ शामिल हों, वहां मिलते हैं।’

बुमराह के यूट्यूब चैनल लॉन्च को लेकर फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया-

सोशल मीडिया पर फैंस जसप्रीत बुमराह को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, जस्सी भाई नई शुरुआत के लिए बधाई। अन्य फैन ने लिखा, पार्ट टाइम क्रिकेटर, फुल टाइम यूट्यूबर। वहीं एक और अन्य फैन ने लिखा, ग्रेटेस्ट यूट्यूब चैनल।

पर्पल कैप की सूची में पहले स्थान पर है जसप्रीत बुमराह

आईपीएल 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 8 मैचों में 15.69 के औसत और 6.38 की इकॉनमी से 13 विकेट ले चुके हैं, पर्पल कैप की सूची में वह पहले स्थान पर है। इस सीजन उनके सामने बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।

MI 8 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस 27 अप्रैल को अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने के लिए तैयार है। टीम मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

मैं चाहता हूं की RCB IPL 2024 की ट्रॉफी जीते, विराट कोहली इसके…. : अंबाती रायडू

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)आईपीएल के 17वें सीजन में सभी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और...

IPL 2024: पैट कमिंस ने सिर्फ कप्तानी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपने नाम की यह शानदार उपलब्धि

Pat Cummins (Pic Source-X)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। सनराइजर्स...

​IPL 2024 Eliminator and Qualifier Schedule: SRH, RCB, RR, KKR- कौन सी टीमों के बीच होगा एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच?

KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2024 Eliminator and Qualifier Schedule: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। यह 4 टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR),...

IPL 2024 में महज 13 पारी में जड़ दिए है अभिषेक शर्मा ने 467 रन लेकिन नहीं मिला भारतीय टीम की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट

Abhishek Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, अभिषेक शर्मा...