
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट झटक लिए हैं।
यही नहीं जसप्रीत बुमराह ने अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 29 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। तमाम लोगों ने इस शानदार खिलाड़ी की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है। जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 13 मैच में 70 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं और वो आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड किया है?
बता दें कि, टीम इंडिया ने इन देशों में कुल 35 मैच में भाग लिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 142 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 61 विकेट झटके हैं जबकि इंग्लैंड में 37 विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम है। न्यूजीलैंड में 6 विकेट और दक्षिण अफ्रीका में 38 विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं।
जसप्रीत बुमराह वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब है
SENA में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम है। वसीम अकरम ने इन देशों में 32 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 146 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह वसीम अकरम से सिर्फ पांच विकेट पीछे हैं। जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 44 मैच में 202 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस समय मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरूरी है।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

