
Ben Stokes (Photo Source: X)
दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी, तब जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के बोझ के कारण आराम दिया गया था। अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज की वापसी तय है, जिससे इंग्लैंड की टीम के लिए चुनौती और कठिन हो जाएगी।
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स का बयान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापस होंगे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं, इसलिए हमें पता है कि बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करना है। हम नेट्स में कोच और साइडआर्म ट्रेनर के साथ उनकी गेंदबाजी की नकल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी विविधता को नेट्स में दोहराना बेहद मुश्किल है।”
जोफ्रा आर्चर की वापसी पर अनिश्चितता
स्टोक्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “यह फैसला हम खिलाड़ियों की तैयारियों को देखकर लेंगे। हमने आर्चर को इस हफ्ते टीम के साथ रखा और उनकी गेंदबाजी के बोझ को ध्यान में रखते हुए उन्हें तैयार किया। लॉर्ड्स में सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की रेस में हैं।”
इंग्लैंड की रणनीति: संयम और संतुलन
स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड को एक टीम के रूप में संयम बरतना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीत के बाद ज्यादा उत्साह या हार के बाद निराशा से बचना जरूरी है। लॉर्ड्स में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा, खासकर बुमराह की वापसी के साथ।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

