

भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत ही जल्द एक और युवराज सिंह मिलने वाला है। बता दें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व ऑलराउंडर युवराज सिंह खुद इस खिलाड़ी के साथ ट्रेनिंग में समय बिताते हुए नजर आए हैं।
इसको लेकर पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस फोटो पर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं व कह रहे हैं कि टीम इंडिया बहुत ही जल्द एक और युवराज सिंह मिलने वाला है।
इस खिलाड़ी को कर रहे हैं ट्रेन युवराज सिंह
गौरतलब है कि इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल व युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खेल को निखारने में युवराज ने अहम भूमिका निभाई है। तो वहीं, अब युवराज सिंह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले व आईपीएल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को ट्रेन करते हुए दिखे हैं। इसको लेकर पंजाब किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- लर्निंग फ्राॅम द ओजी युवराज सिंह
देखें पंजाब किंग्स की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Learning from the 𝐎𝐆 🦁.#YuvrajSingh pic.twitter.com/L1lzOxVItD
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 24, 2025
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार खेल दिखाने से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग के एक सीजन में प्रियांश आर्या ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। तो वहीं, आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को 3.8 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा था।
टीम के लिए पिछले सीजन प्रियांश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 43 गेंदों में शतक जड़ दिया था। साथ ही पूरे सीजन उन्होंने 179.24 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 475 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन की वजह से पंजाब किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाने में सफल रही थी।
तो वहीं, कुछ ऐसा ही प्रदर्शन प्रियांश आर्या आईपीएल के आगामी सीजन में पंजाब के लिए करना चाहेंगे। हालांकि, आगामी सीजन से पहले उनका युवराज सिंह के साथ समय बिताना, निश्चित रूप से आर्या के खेल को निखारने का काम करेगा।

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

