
Rohit Sharma (Image Credit-X)
मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने में Rohit Sharma का नाम टॉप आता है, भले ही वो बाकी के खिलाड़ियों की तरह सुपर फिट नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी 22 गज पर उनकी तेजी कमाल की होती है, इस बीच कप्तान साहब शायद खुद को पतला करने में लग गए हैं और उससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
काफी Troll होते हैं Rohit Sharma
दूसरी ओर Rohit Sharma मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें बुरी तरह Troll भी किया है। जिसका कारण है इस खिलाड़ी की फिटनेस और बाहर निकला हुए पेट, ऐसे में फैन्स रोहित को Vada Pav के नाम से काफी Troll करते हैं और गजब के मीम्स भी बनाते हैं।
काफी बदले-बदले लग रहे हैं Rohit Sharma
*इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं रोहित शर्मा, सामने आए कई वीडियो।
*इस बीच हिटमैन की एक तस्वीर हुई वायरल, जहां वो GYM में खड़े हुए आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं पहले से काफी ज्यादा ही फिट और पतले भी।
*हाल ही में उनको पार्क में फिटनेस पर काम करते हुए भी किया गया था स्पॉट।
Rohit Sharma की इस तस्वीर पर डालते हैं एक नजर
Captain Rohit Sharma working hard for BGT & CT.!!!🔥🐐🔥 pic.twitter.com/foiHdsM6IN
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 25, 2024
हिटमैन की कड़ी मेहनत जारी है इन दिनों
Captain Rohit Sharma running in the park, Captain working hard for the Test season.!!!🇮🇳🔥 pic.twitter.com/c8AbIVcEAR
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 26, 2024
Sanjay Bangar ने दिया रोहित को लेकर बयान
दूसरी ओर पंजाब किंग्स के क्रिकेट डेवेलपमेंट के हेड Sanjay Bangar ने हाल ही में एक बयान दिया है, जो रोहित शर्मा से जुड़ा है। एक पॉडकास्ट में संजय बांगर से पूछा गया गया था कि- अगर मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करती है तो पंजाब किंग्स की क्या योजना है। बांगर ने जवाब दिया कि उनका निर्णय ऑक्शन के समय उनके पास उपलब्ध धनराशि पर निर्भर करेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध होते हैं तो उन्हें बहुत अधिक कीमत पर खरीदा जा सकता है। वैसे खबर ये है कि रोहित मुंबई टीम के साथ बने नहीं रहना चाहते हैं, ऐसे में कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने पहले से हिटमैन के लिए करोड़ोंं की रकम बचा रखी है मेगा ऑक्शन को देखते हुए।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

