
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वहीं पिछले हफ्ते टीम के हेड कोच गौतम गंभीर स्वदेश लौट आए, क्योंकि उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर मंगलवार, 17 जून को इंग्लैंड पहुंचेंगे। हालांकि, उनकी मां अभी भी अस्पताल में ही हैं। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
गंभीर ने भारत के इंट्रा स्क्वॉड मैच को मिस किया। यह चार दिवसीय मैच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और भारत ए के बीच खेला गया। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीसरे दिन के बीच में ही मैच को रद्द कर दिया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई में आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने काफी विचार-विमर्श के बाद शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान नियुक्त किया। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
इस भारतीय टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें एक चेहरा साई सुदर्शन का भी है। वहीं करुण नायर की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है।
ये रही भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

