
Syed Mohsin Raza Naqvi. (Image Source: X)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का नया अध्यक्ष मोहसिन नकवी बन सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को रोटेशन नीति के तहत एसीसी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है। एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह हैं। हाल में एसीसी की बैठक में अध्यक्ष पद के मामले पर चर्चा की गई थी जिसमें नकवी अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘जब एसीसी इस साल के अंत में बैठक करेगी तो यह पुष्टि करेगी कि नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह फिलहाल एसीसी अध्यक्ष हैं और उन्हें इस साल जनवरी में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए एक साल के लिए बढ़ाया गया था।
जय शाह के बाद मोहसिन नकवी बनेंगे ACC के अध्यक्ष
सूत्र ने कहा, ‘जब जय शाह पद से हटेंगे तो पीसीबी प्रमुख कार्यभार संभालेंगे।’ एसीसी ने हाल में एशिया कप 2025 के मेजबानी अधिकार भारत को दिए थे जिसमें यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जबकि 2027 चरण वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ फिलहाल चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर थोड़ा टेंशन में हैं।
पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है, जो 2025 में फरवरी-मार्च में खेली जानी है। भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगा या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बीसीसीआई एक बार फिर आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है, जो एशिया कप के दौरान किया गया था।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हालांकि इस बार किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं लग रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मैसेज यहां तक आ गया है कि अगर भारत नहीं आता है, तो ऐसे में वो बिना भारत के ही चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन कर लेंगे।
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में
अगर शाकिब अल हसन वापसी करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2027 टारगेट करना चाहिए: मोहम्मद अशरफुल
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया

