Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जब विराट कोहली ने 12 साल पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, देखें उसके टॉप 5 मोमेंट्स

जब विराट कोहली ने 12 साल पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, देखें उसके टॉप 5 मोमेंट्स

जब विराट कोहली ने 12 साल पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, देखें उसके टॉप 5 मोमेंट्स

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया, लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में लगातार गिरावट आती गई।

इतना ही नहीं, विराट लगातार बाहर जाती गेंद को खेलते हुए स्लिप में कैच आउट हो रहे थे और लगातार एक ही गलती कर रहे थे। इसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इसे देखकर कई लोगों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी। इसके बाद अब विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है।

विराट कोहली को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने 30 जनवरी से दिल्ली बनाम रेलवे मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। यह मैच दिल्ली के मैदान पर ही खेला जाएगा, जो टीम का घरेलू मैदान भी है।

बता दें कि, उन्होंने आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। कड़े मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया।

विराट कोहली के आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच के 5 बेस्ट मोमेंट:

5. सितारों से सजी हुई टीम 

जब विराट कोहली ने 12 साल पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, देखें उसके टॉप 5 मोमेंट्स

Suresh Raina and Virender Sehwag 2012 (Source UNICEF India)

साल 2012 में खेले गए इस मुकाबले में कई भारतीय क्रिकेट सितारे शामिल थे। दिल्ली की टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे, जबकि विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा थे।

उधर, सुरेश रैना के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की टीम में मोहम्मद कैफ और प्रवीण कुमार जैसे बड़े नाम मौजूद थे। इस मैच में शामिल चार बल्लेबाज भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट का हिस्सा भी रहे थे।

4. बड़े पोस्टर्स का नजारा 

जब विराट कोहली ने 12 साल पहले अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, देखें उसके टॉप 5 मोमेंट्स

Ranji Trophy 2012-13. (Photo Source – Espncricinfo)

रणजी ट्रॉफी के छोटे मैदानों पर स्थानीय प्रशंसकों और आयोजकों के बीच क्रिकेटरों का जबरदस्त क्रेज देखा जाता है।

इस मैच के दौरान, मैदान में मनीष प्रभाकर, रॉबिन सिंह जूनियर, सुरेश रैना और सुदीप त्यागी जैसे खिलाड़ियों के विशाल पोस्टर्स लगाए गए थे।

ये सभी खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

3. दर्शकों की लंबी लाइन और भीड़

Ghaziabad crowd watches the UP-Delhi Ranji Trophy match (Source EspnCricinfo)

गाजियाबाद के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस रणजी मैच को देखने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़े। रविवार को, जो कि मैच का चौथा दिन था, करीब 10,000 दर्शक मैदान पर मौजूद थे।

कुछ प्रशंसक तो पेड़ों पर चढ़कर भी मैच का आनंद लेते नजर आए। यह नजारा दिखाता है कि घरेलू क्रिकेट के प्रति भारत में क्रिकेट प्रेमियों का जुनून कितना गहरा है।

2. भुवनेश्वर कुमार का डेब्यू तक का सफर

Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source X(Twitter)

इस मैच में युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विराट कोहली को दोनों पारियों में आउट किया।

पहली पारी में भुवनेश्वर को सिर्फ 1 विकेट मिला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 23.5 ओवर में 4/94 का आंकड़ा दर्ज किया।

इस मैच के करीब दो महीने बाद भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। वे भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

1. विराट कोहली का जन्मदिन

Delhi’s dressing room after the UP-Delhi Ranji Trophy match (Source ESPNCricInfo)

5 नवंबर 2012 को इस मैच का आखिरी दिन विराट कोहली का 24वां जन्मदिन भी था।

इस मौके पर ड्रेसिंग रूम में केक काटा गया, और कोहली ने अपनी टीम के साथ यह खास दिन मनाया।

अब 36 साल के हो चुके विराट कोहली एक बार फिर दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे और अपने फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version