

जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन हाल ही में हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक- शो ‘हू इज द बॉस’ में नजर आए। जहां उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की। बुमराह और संजना ने 2021 में शादी की। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था। अभी उनका एक प्यारा सा बेटा है, जिसका नाम अंगद है।
दोनों ने शादी से पहले रिलेशनशिप को रखा सीक्रेट
हरभजन सिंह ने कहा, एक बात की दाद देनी पड़ेगी। दोनों ने इतना छिपाकर रखा मतलब हाथ से ताली बजानी है और दूसरे हाथ को पता तक नहीं। कैसे भई? जस्सी के बारे में कभी ऐसा सोचा नहीं था। मुझे दो दिन पहले पता चलता है तुम्हारी शादी के बारे में।
उन्होंने कहा कि, जतीन सप्रू मुझे बोलता है कि यार दुल्हन तो हमारे यहां से जा रही है। ये सुनने के बाद मैने कहा- अरे संजना, कैसे भाई, इतना सीक्रेट ?
भज्जी के सवाल पर संजना गणेशन ने कहा, हमने इसे छिपाने की कोशिश नहीं की। हमने बस सोशल मीडिया पर नहीं डाला। लेकिन हमारे पैरेंट्स जानते थे, दोस्त जानते थे। बहुत ऐसे दोस्त है जो इसके बारे में जानते थे। हां हमने ढिंढोरा नहीं पीटा। बुमराह ने बताया कि दोनों क्रिकेट से जुड़े हैं, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।
पेसर ने कैसे किया प्रपोज
बुमराह ने बताया कि, वो कोविड का समय था। हर टीम बबल में थी। वह केकेआर में थी और मैं मुंबई इंडियंस में। दोनों टीमें आबू धाबी में थी। ग्राउंड में मिलने के अलावा हमारी मुलाकात नहीं हो पाती थी। मैं अंगूठी लेकर आया था। चूंकि केकेआर बाहर हो गई, तो मैंने लोगों से कहा कि यार मैं ये अंगूठी लेकर आया हूं।
उनसे एक बबल से दूसरे बबल में ट्रांसफर को बोला। ट्रांसफर हो गया, तो जब वह सामने आई, मैंने सब कुछ किया। मैने केक रखा, कमरे को सजाया और रिंग लेकर आया। फिर संजना बोलती है कि वह रूम में गई तो बुमराह ने उनसे बालकनी में चलने को कहा।
वह सोचने लगी कि आखिर बालकनी में ऐसा क्या है, जो मुझे वहां ले जाने के लिए ये इतने बेताब हैं। तभी बुमराह ने कहा, मैं बालकनी में कैंडल जला रखा था। मैंने बहुत मेहनत से सब सजाया था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

