
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस बात का खुलासा किया कि जब 1992 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था तब वो पूरी रात रोए थे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए।
भारत की शुरुआत इस मैच में काफी अच्छी हुई थी और कपिल देव ने मार्क टेलर और Geoff Marsh को जल्दी आउट कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था। हालांकि इसके बाद डेविड बून ओर डीन जोन्स की बेहतरीन पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की। भारत के खिलाफ डेविड बून ने 43 रन बनाए जबकि डीन जोन्स ने 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस श्रीकांत अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। हालांकि मोहम्मद अजहरूद्दीन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन को दूसरी ओर से किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया। संजय मांजरेकर ने अंत में 47 रनों की पारी खेली लेकिन भारत इस मैच को एक रन से हार गया।
गौतम गंभीर ने कहा कि 1992 में वो भारत को कप उठाते हुए देखना चाहते थे। हालांकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
मैं उस समय 11 साल का था और पूरी रात रोया था: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘मैच देखने के बाद मैं भारत को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता था। मुझे याद है कि 1992 के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में हमें एक रन से हार झेलनी पड़ी थी और मैं पूरी रात रोया था। ना उससे पहले और ना उसके बाद मैं ऐसे रोया था बस मुझे नहीं पता उसे दिन मुझे क्या हो गया था।
उस समय मैं 11 साल का था और पूरी रात रोया था। मैं भारत को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता था। यह मैंने 1992 में कहा था कि मैं भारत को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहता हूं और 2011 में मेरा यह सपना पूरा हुआ।’
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

