
Gautam Gambhir And Morne Morkel (Image Credit- Getty)
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का हालिया दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इसमें टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, साथ ही उनकी WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। इस सीरीज में हार मिलने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल भी खराब होने की बात सामने आई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि सीरीज के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव भी देखने को मिला। अब एक और खुलासा हुआ है, जिसमें बताया जा रहा है कि गंभीर ने मैदान पर ही गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को फटकार लगा दी थी। यह मामला ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान का है। उन्होंने सबके सामने मोर्केल को डांटा था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गौतम गंभीर ने मोर्ने मोर्केल को लगाई थी फटकार
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गौतम गंभीर अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल मोर्ने पर मोर्केल पर ही नाराज हो गए थे और उन्होंने बीच मैदान में ही उन्हें फटकार लगाई थी। दरअसल, मोर्केल अपनी पर्सनल मीटिंग के कारण ट्रेनिंग के लिए देरी से आए थे और यह चीज गंभीर को नहीं पसंद आई। इसी वजह से उन्होंने मोर्केल को डांट लगाई थी।
घटनाक्रम पर मौजूद एक सूत्र ने कहा कि, “गंभीर अनुशासन को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने मैदान पर ही मोर्केल को तुरंत फटकार लगाई। बोर्ड को बताया गया है कि मोर्केल बाकी दौरे के दौरान थोड़े संकोची थे। टीम के सुचारू रूप से काम करने के लिए इसे सुलझाना इन दोनों पर निर्भर है।”
भारतीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण गौतम गंभीर के पद पर भी खतरा मंडरा रहा है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गंभीर को लेकर फैसला ले सकती है। अगर भारतीय टीम खिताब नहीं जीतती है तो फिर गंभीर के कार्यकाल की समीक्षा हो सकती है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

