
Abhishek Sharma And Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से डेब्यू कर चुके युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma के सिर पर युवराज सिंह का हाथ है, जहां इस खिलाड़ी ने सिक्सर किंग के अंडर काफी ट्रेनिंग की है। साथ ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के खास लोगों की लिस्ट में आते हैं, इस बीच अब सिक्सर किंग की एक नई रील वीडियो वायरल हो रही है और ये अभिषेक से जुड़ी है।
कब हुआ था Abhishek Sharma का डेब्यू?
IPL 2024 मे धाकड़ प्रदर्शन करने का Abhishek Sharma को फल मिला था, जहां Zimbabwe के खिलाफ इस बल्लेबाज ने टी20 प्रारूप में टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था। साथ ही अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक ने शतक जड़ दिया था, वहीं इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अभी तक 5 टी20 मैच खेले हैं और 124 रन बनाए है। जब लंका दौरे पर इस बल्लेबाज का चयन नहीं हुआ था, तो फैन्स काफी नाराज थे।
युवराज सिंह ने ली Abhishek Sharma की फिरकी
*Abhishek Sharma के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने रील वीडियो की शेयर।
*वीडियो में अभिषेक कर रहे हैं बल्लेबाजी, युवराज देख रहे हैं उनका अभ्यास।
*युवराज ने कहा सिंगल ले लो महाराज, साथ ही लिखा मजेदार कैप्शन भी।
*कैप्शन में जन्मदिन विश करने के अलावा युवराज ने दी अभिषेक को खास सलाह।
युवराज सिंह की ये रील वीडियो हुई वायरल
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं Abhishek Sharma
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
फिर से युवराज सिंह के पिता आए सुर्खियां
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। हाल ही में योगराज सिंह ने फिर से धोनी को लेकर बड़ी बात बोली थी, उन्होंने कहा था कि धोनी के कारण मेरे बेटे का करियर खराब हुआ है और मैं धोनी को कभी भी माफ नहीं करूंगा। साथ ही योगराज सिंह ने कपिल देव के खिलाफ भी काफी कुछ बोला था, इससे पहले भी योगराज सिंह इस तरह के बयान मीडियो में दे चुके हैं।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

