
Ebadot Hossain. (Image Source: BCB)
चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन आज यानी 1 अक्टूबर को बांग्लादेश की टी20 टीम के साथ ढाका से इंडिया के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि दो मैच की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है।
इबादत हुसैन अफगानिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अभी भी इबादत हुसैन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन इंचार्ज Shahriar Nafees ने क्रिकबज को बताया कि वो युवा तेज गेंदबाज को सीरीज में भाग लेने के लिए नहीं बल्कि इसलिए भारत भेज रहे हैं ताकि टीम मैनेजमेंट के साथ वो अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखें।
Shahriar Nafees ने 1 अक्टूबर को क्रिकबज को बताया कि, ‘इबादत हुसैन टीम के साथ रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को जारी रखने के लिए भारत जा रहे हैं। मैं आपको पूरा मामला समझाता हूं। टाइगर्स का प्रोग्राम बंद हो चुका है क्योंकि सभी को अपनी अपनी फर्स्ट क्लास टीम में शामिल होना है और उन्हें रिलीज कर दिया गया है। बांग्लादेश मैनेजमेंट काफी समय से काम कर रहा है। इबादत हुसैन टीम के साथ राष्ट्रीय टीम फिजियो Bayzid भाई और ट्रेनर नाथन केली के साथ जा रहे हैं।
वो वहां पर खेलेंगे नहीं बल्कि अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखेंगे। भारत में गेंदबाजी कोच और बाकी लोग उन पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखेंगे। हम सबको पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।’
6 अक्टूबर से शुरू हो रही है टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज
बता दें कि, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मेजबान ने टेस्ट सीरीज को तो अपने नाम कर लिया है और अब वो टी20 सीरीज में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। वहीं बांग्लादेश टीम टी20 सीरीज में मेजबान के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेगी।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

