
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
आगामी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए हाल में ही कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय टीम की घोषणा की है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम की कप्तान रोहित को सौंपी गई है, तो वहीं उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।
टीम इंडिया की चैंपियंस ट्राॅफी टीम की घोषणा के बाद, पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के जानकार अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब इस क्रम में नया नाम पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का जुड़ गया है।
Ravichandran Ashwin ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही विमल कुमार के साथ ‘ऐश की बात’ शो पर अश्विन ने कहा- भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के टेम्प्लेट को दर्शाती है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों दाएं हाथ के खिलाड़ी से ओपनिंग करते हैं, फिर विराट कोहली हैं। वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन को देखते हुए श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसके बाद केएल राहुल फॉलो करते हैं। नंबर 6 पर, यह रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच एक विकल्प है। हार्दिक सातवें नंबर पर हैं। टाॅप 7 में हमारे पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। अंतिम एकादश के बाहर हमारे पास यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत हैं।
अश्विन ने आगे कहा- लेकिन यदि कोई इंजर्ड होता है तो जायसवाल खेल सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है और यदि लगातार वह दो शतक बना दें, तो क्या होगा? क्या फिर रोहित और जायसवाल के साथ ओपनिंग की जाए और गिल को नंबर 3 पर भेजा जाए और विराट कोहली को नंबर 4 पर?
अगर जायसवाल खेलते हैं, तो श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है। हालांकि, इसकी संभावना नहीं है, लेकिन भारत को जायसवाल की मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

