Skip to main content

ताजा खबर

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के जीत के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के जीत के रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में जाने यहां

India Champions Trophy 2013 Winner (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

आगामी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को आपस में जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा। टीम इंडिया अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया सबसे सफल टीम है। यही नहीं हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेली गई वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

आज हम आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के बारे में। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक 29 मैच खेले हैं जिसमें 18 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

यही नहीं 2002 में उन्होंने यह ट्रॉफी शेयर की थी। टीम इंडिया ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 जून 2013 को कार्डिफ में बनाया था। उन्होंने इस मैच में 7 विकेट खोकर 331 रन बनाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ है। टीम ने ओवल में 18 जून 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था जिसमें वह 158 रन पर ढेर हो गई थी।

शिखर धवन ने बनाए हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बर्मिंघम में 4 जून 2017 को 124 रन से हराया था। यह टीम का रन द्वारा सबसे बड़ी जीत है। विकेट की बात की जाए तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 15 जून 2017 को बर्मिंघम में 9 विकेट से हराया था। सबसे कम अंतर रन के मामले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उन्होंने 23 जून 2013 को इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। विकेट के मामले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से 15 अक्टूबर 2006 को जयपुर में मात दी थी।

शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से 10 मैच में 701 रन बनाए हैं। वह अपनी टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नैरोबी में 13 अक्टूबर 2000 को 141* रन की पारी खेली थी। यही नहीं सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में 28 अक्टूबर 1998 में 141 रन बनाए थे। यह टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

कम से कम पांच पारी में सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली का है। उन्होंने 13 मैच में 88.16 के औसत से 529 रन बनाए हैं। सर्वाधिक स्ट्राइक रेट कम से कम 500 गेंद का शिखर धवन के नाम है। उन्होंने 10 मैच में 701 रन 101.59‌ के औसत से बनाए हैं। सबसे ज्यादा शतक चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन और सौरव गांगुली ने जड़े हैं। दोनों ने टूर्नामेंट में तीन शतक बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक बनाए हैं जबकि सबसे ज्यादा छक्के सौरव गांगुली (17) ने जड़े हैं।

एक मैच में सौरव गांगुली ने और हार्दिक पांड्या ने छह छक्के जड़े हैं। सौरभ गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2000 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी जबकि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में यह कारनामा किया था। एक सीजन में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम है। उन्होंने पांच मैच में 363 रन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने इस टूर्नामेंट में 16 विकेट झटके हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कप्तान के रूप में सौरव गांगुली ने 11 मैच में 7 में जीत दर्ज की थी। गांगुली के नाम कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने की उपलब्धि है।

আরো ताजा खबर

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...

SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी एशेज सीरीज में आज 5 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली...

IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2026: Riyan Parag (image via getty) लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने के बाद, आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के...