
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
इन दिनों सभी टीमें और खिलाड़ी चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुल्तान स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं भारतीय टीम के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद, आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के तहत भारत के मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कई हाई लेवल मीटिंग कर रही है, जिससे कि चैंपियंस ट्राॅफी की टीम फाइनल की जा सके।
इससे पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से पांड्या खुद को पूरा फिट घोषित करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस इस वीडियो पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में लिखा- ‘Big season up on us 💯🔥’
यहां देखें हार्दिक पांड्या द्वारा शेयर किया गया वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या का व्हाइट बाॅल क्रिकेट में प्रदर्शन
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी के पिछले साल व्हाइट बाॅल क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में आपको जानकारी दें तो यह कमाल के रहे हैं। पिछले साल पांड्या ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कुल 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने खेली गई 14 पारियों में 44 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 352 रन बनाए थे।
वहीं इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 26.25 की औसत और 8.23 की इकाॅनमी से कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान 20 रन देकर तीन विकेट लेना उनका गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन रहा। साथ ही बता दें कि अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक का चैंपियंस ट्राॅफी में चुना जाना लगभग तय नजर आ रहा है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

