Skip to main content

ताजा खबर

चेन्नई टेस्ट में छह विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा रच देंगे इतिहास, कपिल देव और अश्विन के क्लब में होंगे शामिल

चेन्नई टेस्ट में छह विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा रच देंगे इतिहास, कपिल देव और अश्विन के क्लब में होंगे शामिल

Rohit Sharma and Ravindra Jadeja

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर (गुरुवार) से होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार एक्शन में दिखेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके जडेजा बांग्लादेश सीरीज में एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। वह 6 विकेट लेते ही बड़ा कारनामा अंजाम देंगे और कपिल देव, आर अश्विन के धाकड़ क्लब में एंट्री करेंगे।

दरअसल, जडेजा टेस्ट मैचों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बनने से बस कुछ कदम दूर हैं। उन्होंने अब तक 72 टेस्ट मैचों में 3036 रन बनाए और 294 विकेट लिए हैं। जडेजा ने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। भारत को 1983 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटके। वहीं, अश्विन अब तक 100 टेस्ट में 3309 रन बनाने के साथ 516 विकेट ले चुके हैं।

जडेजा 6 विकेट लेने के बाद न सिर्फ कपिल-अश्विन के कल्ब में शामिल होंगे बल्कि एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर जाएंगे। वह 300 या उससे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले ऐसा अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, कपिल, अश्विन और ईशांत शर्मा ने किया था। बता दें कि भारतीय टीम ने जब दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी तो जडेजा इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाए थे। भारत ने उस सीरीज में बांग्लादेश का दो 2-0 से सूपड़ा साफ किया था।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

619 – अनिल कुंबले

516 – आर अश्विन

434 – कपिल देव

417 – हरभजन सिंह

311 – जहीर खान

311 – ईशांत शर्मा

294 – रवींद्र जडेजा

आपको बता दें कि इस वक्त भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के लिए चेपॉक मैदान में ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं। सोमवार को जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी अभ्यास की। चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट में खेलने उतरेगी।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: MI vs DC, मैच-63 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

MI vs DC (Image Credit- Twitter/X)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही...

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। MI और DC दोनों टीमों के लिए...

IPL 2025: MI vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और दिल्ली दोनों में से...

IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

Jonny Bairstow, Richard Gleeson & Charith Asalanka (Photo Source: X)IPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से...