
Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने हाल के दिनों में क्रिकेट जगत में अपने प्रदर्शन से लगातार सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। फिर चाहे यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हो या आईपीएल व मेजर लीग क्रिकेट जैसे फ्रेंजाइजी क्रिकेट लीग्स।
इन सभी टूर्नामेंट में हेड का बल्ला जमकर बोला है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के लिए वह सभी फाॅर्मेट में पिछले साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में तो हेड का रौद्र रूप देखने को मिला था, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की थी।
तो वहीं अब उन्होंने इन हाई प्रेशर मैचों के दौरान अपनी बल्लेबाजी की मानसिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेड का कहना है कि वह इन मैचों के दौरान चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।
ट्रैविस हेड ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही SportsBoom.com के साथ एक इंटरव्यू में ट्रैविस हेड ने कहा- मुझे लगता है कि बड़े मैचों के दौरान शांत और तनावमुक्त रहने में मेरे खेल ने मदद की है। मैंने चीजों के बारे में ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं की है, और किसी खास मैच या स्थिति के दौरान होने वाले ज्यादा चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा।
30 वर्षीय क्रिकेटर ने आगे कहा- मैं बस बाहर जाकर क्रिकेट खेलने की प्रक्रिया के बारे में सोचना चाहता हूं। MLC सेमीफाइनल मैच के बाद दो दिन का समय मिलना और फिर दोबारा खेलना अच्छा था।
IPL 2024 में किया था कमाल का प्रदर्शन
दूसरी ओर, आईपीएल में ट्रैविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 191.55 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। साथ ही उन्होंने हाल में ही खत्म हुए मेजर लीग टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवाॅर्ड अपने नाम किया था।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

