
Venkatesh Prasad (Image Credit- Twitter X)
बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अहम स्थान रखता है। हालांकि, इस साल जून में आरसीबी के 18 साल बाद आईपीएल जीतने की खुशी में, स्टेडियम के बाहर विक्ट्री सेलेब्रेशन के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
इसके बाद, स्टेडियम को लेकर कर्नाटक सरकार द्वारा जांच समिति ने, स्टेडियम को भविष्य में होने वाले किसी बड़े कार्यक्रम की मेजबानी करने को लेकर अनफिट घोषित कर दिया है। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने शहर में क्रिकेट गतिविधियों को वापस लाने और चिन्नास्वामी की खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करने का वादा किया है।
बता दें कि वेंकटेश बुधवार, 27 अगस्त को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव लड़ेंगे। तो वहीं, आरसीबी के विक्ट्री सेलेब्रेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद ईएस जयराम और ए शंकर द्वारा ‘नैतिक जिम्मेदारी’ के आधार पर अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद से राज्य संघ बिना सचिव और कोषाध्यक्ष के काम कर रहा है। इसी को लेकर हाल में वेंकटेश ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वह मैदान पर क्रिकेट वापस लाने के लिए केएससीए में एक प्रशासनिक पद संभालना चाहते हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाना चाहते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम, एक ऐसा प्रतिष्ठित स्थल है जो पिछले 50 सालों से खड़ा है। यह (मैचों की मेजबानी की अनुमति) कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं हुआ। यहाँ तक कि हमारी अपनी महाराजा टी20 ट्रॉफी भी हटा दी गई है, जो अच्छी बात नहीं है।
गौरतलब है कि जारी महाराजा ट्राॅफी 2025 को चिन्नास्वामी स्टेडियम के अनफिट घोषित होने के बाद, इसे मैसूर के वाडियार स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही इस बात की संभावना है कि आगामी महिला वर्ल्ड कप 2025 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पांच मैच भी किसी अन्य स्थान पर आयोजित हों।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

