
Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.1 ओवरों में 138 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने 110 रनों से मैच को अपने नाम किया और साथ ही पूरे 27 साल बाद भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है।
टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा जाहिर की है। साथ ही स्पिन के खिलाफ टीम की कमजोरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
हमें इसे गेमप्लान के रूप में देखेंगे- रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पिन के खिलाफ भारत की कमजोरी जगजाहिर हो गई है। दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई स्पिनर जेफ्री वेंडरसे ने 6 विकेट झटके थे, जिसके चलते टीम इंडिया 208 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और टीम को 32 रनों से मैच हारना पड़ा था।
वहीं, तीसरे वनडे में स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने 5 विकेट झटके और भारतीय पारी फिर से लड़खड़ा गई। स्पिन के खिलाफ टीम की कमजोरी को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि यह कोई चिंता का विषय नहीं है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता का विषय है (स्पिन समस्या) लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा। जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी। जब मैं कप्तान हूं तो इसकी कोई संभावना नहीं है।
सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है- रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन की भी खूब तारीफ की। साथ ही उनका यह भी कहना है कि सीरीज हारने में खराब बात नहीं है, मायने ये रखता है कि हार के बाद आपकी क्या तैयारी रहती है और आप कैसी वापसी करते हैं। रोहित शर्मा ने आगे कहा,
आपको अच्छे क्रिकेट को श्रेय देना होगा। श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला, हमने परिस्थितियों को देखा और कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़े, ऐसे लोग भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और इसलिए बदलाव हुए हैं। हमें इस सीरीज की सकारात्मकताओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगली बार जब हम ऐसी परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें बेहतर तरीके से तैयार रहने की जरूरत है। ये चीजें होती हैं, सीरीज हारना दुनिया का अंत नहीं है, आप यहां-वहां एक अजीब सीरीज हारेंगे लेकिन यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

