
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 29 जून को बारबडोस के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया।
लेकिन भारत से मिले 177 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए, साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, और स्ट्राइक पर खतरनाक दिख रहे डेविड मिलर मौजूद थे। हालांकि, आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद फुल टाॅस गेंद फेंकी, जिसपर मिलर बड़ा शाॅट खेलते हुए लाॅन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए।
सूर्या ने यह कैच शानदार तरीके से लपका था, क्योंकि इसको पकड़ते हुए वे सीमा रेखा के अंदर चले गए थे, पर उन्होंने शानदार अंदाज में बैलेंस बनाते हुए गेंद को वापिस मैदान के भीतर फेंका और दोबारा से पकड़ा।
मैच का यह एक टर्निंग पाॅइंट साबित हुआ, क्योंकि अगली पांच गेंदों पर अफ्रीकी टीम सिर्फ 8 रन ही बना पाई और मैच में उसे 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब सूर्यकुमार यादव ने मैच में खुद के द्वारा पकड़े गए निर्णायक कैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में लपके गए शानदार कैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- मैंने जो कैच लिया था, मैंने हवा के हिसाब से इसकी अलग-अलग मैदानों पर प्रैक्टिस की है। मैं थोड़ा वाइड खड़ा था, क्योंकि हार्दिक और रोहित भाई ने वाइड याॅर्कर के लिए फील्ड लगाई थी। मिलर ने जब सीधा हिट लगाया, तो मैं क्लियर था कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे इसे पकड़ना ही है।
सूर्या ने आगे कहा- मैच के एक दिन पहले, हम एक क्वालिटी फील्डिंग सेशन रखते हैं, जहां 10-12 मिनट हम, हाई कैच, फ्लैट कोच, डायरेक्ट हिट और स्पिल कैच की प्रैक्टिस करते हैं। यह केवल एक दिन की प्रैक्टिस नहीं है। मैंने इसकी आईपीएल और कई द्विपक्षीय सीरीज के दौरान प्रैक्टिस की है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

