
Ajinkya Rahane (Image Credit Twitter X)
एशिया कप 2025 की खबरें इस समय क्रिकेट के जगत में छाई हुई हैं। इस बीच, घरेलू क्रिकेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि यह सही समय है कि टीम अपना अगला कप्तान चुन ले। रहाणे ने आने वाली घरेलू सीरीज से पहले ही यह ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अजिंक्य ने कहा “मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना है कि नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपनी यात्रा जारी रखूँगा, ताकि हम और ज्यादा ट्रॉफियां जीत सकें। इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है।”
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं टीम के नए कप्तान
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी से हटने के बाद, अब मुंबई की कप्तानी की डोर किसके हाथ में जाएगी? इस समय कप्तान के स्थान के लिए 3 खिलाड़ियों में से ही किसी एक को मैनेजमेंट भावी सीजन के लिए कप्तान बनाएगा। इनमें सबसे पहला नाम है श्रेयस अय्यर, दूसरा शार्दुल ठाकुर और तीसरा शम्स मुलानी।
मुंबई के पिछले कुछ सीजन से शम्स मुलानी ने टीम में उप-कप्तान की भूमिका निभाई है और रहाणे की अनुपस्थिति में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है। इस बीच श्रेयस अय्यर टीम के सीमित ओवरों के कप्तान हैं और दलीप ट्राॅफी में शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है।
अजिंक्य रहाणे का घरेलू सफर
37 वर्षीय रहाणे ने कुल 201 घरेलू मैचों में 45.16 की प्रभावशाली औसत से लगभग 14,000 रन बनाए हैं। अनुभवी रहाणे ने लाल गेंद क्रिकेट में कुल 41 शतक और 59 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

