
Gautam Gambhir (Source X)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं। राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर ने बनाई अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से 3-3 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 2 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से 1-1 खिलाड़ी का चयन किया गया है।
बता दें कि, स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस बीच गंभीर ने उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताए जिनके खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।
गौतम गंभीर ने उनकी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को शामिल किया गया है। फिर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा, एंड्रयू साइमंड्स और इंजमाम उल हक को चुना है।
इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मोर्ने मोर्कल, अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम ग्रेट प्लेइंग इलेवन:
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)।
गंभीर का पहला घरेलू दौरा
श्रीलंका की धरती पर टी20 सीरीज में जीत और एकदिवसीय सीरीज में निराशाजनक हार के बाद, गंभीर का पहला घरेलू दौरा 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ है।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

