

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा आईपीएल 2024 में टीम की सफलता का अहम हिस्सा रहे। वह लगातार हर्षित राणा के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देते नजर आए। वैभव ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2022 में पंजाब किंग्स के साथ की थी, लेकिन अगले सीजन से वह KKR से जुड़ गए और तब से टीम के भरोसेमंद गेंदबाज बने हुए हैं।
अब तक खेले गए 32 आईपीएल मैचों में वैभव अरोड़ा ने 36 विकेट हासिल किए हैं। उनका औसत 28.22 और स्ट्राइक रेट 17.72 रहा है। शुरुआत में वह नई गेंद से स्विंग कराने के लिए जाने जाते थे, लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने डेथ ओवर्स में भी अपनी गेंदबाजी को काफी बेहतर किया है।
क्रिकट्रैकर के साथ एक खास बातचीत में वैभव अरोड़ा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार KKR ने खरीदा, तो टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ ने उनका और उनके परिवार का दिल से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि टीम के सीईओ वेंकी मैसूर, अभिषेक नायर और तत्कालीन कोच ब्रेंडन मैकुलम ने खुद उन्हें मैसेज कर बधाई दी थी, जिससे उन्हें अपनापन महसूस हुआ।
आईपीएल 2024 के फाइनल में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को चेपॉक में हराकर तीसरी बार खिताब जीता था। उस मैच में खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट वैभव अरोड़ा ने ही लिया था, जिससे मैच की दिशा तय हुई।
इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि टीम के मेंटर गौतम गंभीर की सलाह ने उनकी बहुत मदद की। गंभीर ने उनसे कहा था कि अपनी ताकत पर भरोसा रखो, गेंद को स्विंग कराओ और शुरुआत में विकेट लेने की कोशिश करो। रन पड़ भी जाएं तो चिंता मत करो, बस अटैक करते रहो। वैभव ने इसी योजना पर काम किया और उन्हें सफलता मिली।
इसके अलावा वैभव ने यह भी बताया कि आईपीएल 2024 के दौरान KKR का ड्रेसिंग रूम माहौल बेहद खुशनुमा था। खिलाड़ी आपस में गाने सुनते, बातें करते और एक-दूसरे का साथ एंजॉय करते थे। गौतम गंभीर हमेशा कहते थे कि एक खुश ड्रेसिंग रूम ही जीत दिलाता है। मेहनत और आपसी समझ के इसी माहौल ने KKR को चैंपियन बनाया।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

