
IPL (Photo Source: Getty Image)
इम्पैक्ट प्लेयर के साथ-साथ डबल बाउंसर नियम पर तलवार लटक रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त दोनों नियम का रिव्यू कर रहा है। बीसीसीआई दोनों की समीक्षा कर रहा है। बीसीसीआई ने खेल को दिलचस्प बनाने के लिए यह नियम लागू किए थे, जो विशेष रूप से पुरुषों की टी-20 अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) के लिए लाए गए। बोर्ड ने दोनों नियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी आजमाया।
लेकिन अब सभी के मन एक ही सवाल है कि, क्या आईपीएल 2025 में गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर डाल पाएंगे? इसको लेकर पक्की जानकारी आने वाले कुछ हफ़्तों में मिल सकती है। बता दें कि आईपीएल 2024 में गेंदबाज को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति थी। डबल बाउंसर नियम का स्वागत किया गया था क्योंकि गेंदबाजों के मदद के लिए यह एक अहम नियम था। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक बाउंसर डालने की अनुमित है।
इम्पैक्ट प्लेयर और डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है BCCI
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर के अलावा डबल बाउंसर नियम का रिव्यू कर रहा है। बीसीसीआई इस बात पर निर्णय लेगा कि इन दो नियमों को जारी रखा जाए या नहीं। एक स्टेट यूनिट के अधिकारी ने कहा, “हम समझते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”
बीसीसीआई ने अभी तक एसएमएटी के लिए प्लेइंग कंडीसन के बारे में नहीं बताया है। बीसीसीआई द्वारा सीजन के अन्य आगामी घरेलू इवेंट्स के लिए नियमों, दिशानिर्देशों और खेल की शर्तों को जारी किए हुए तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है। हालांकि, राज्य संघों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये दो नियम जारी रहेंगे।
मुख्य मुद्दा इम्पैक्ट प्लेयर नियम है, जो क्रिकेट जगत के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में जहीर खान ने इस नियम को सपोर्ट किया था लेकिन कई खिलाड़ियों और कोचों के इसके विपरीत विचार हैं। इससे पहले रोहित और विराट भी इस नियम पर अपनी राय रख चुके हैं।
Beta
Beta feature
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

