
Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुलदीप गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
दूसरी ओर, कुलदीप की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा कुलदीप ने कुछ समय बागेश्वर धाम में भी बिताया है।
देखें कुलदीप यादव की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024
तो वहीं आपको कुलदीप यादव के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया था।
टूर्नामेंट में कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने पांच मैचों में कुल 20 ओवर गेंदबाजी की और 13.90 की औसत और 6.95 की इकाॅनमी से कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं अब वह 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
वनडे सीरीज के लिए:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
टी20 सीरीज के लिए:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

