
Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुलदीप गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
दूसरी ओर, कुलदीप की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा कुलदीप ने कुछ समय बागेश्वर धाम में भी बिताया है।
देखें कुलदीप यादव की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024
तो वहीं आपको कुलदीप यादव के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया था।
टूर्नामेंट में कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने पांच मैचों में कुल 20 ओवर गेंदबाजी की और 13.90 की औसत और 6.95 की इकाॅनमी से कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं अब वह 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
वनडे सीरीज के लिए:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
टी20 सीरीज के लिए:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैचों पर अंतिम फैसला आज, सुरक्षा चिंताओं के बीच कर्नाटक कैबिनेट लेगी बड़ा फैसला
IPL 2026 Auction: कौन हैं अशोक शर्मा? जो माना जा रहा है ऑक्शन में शामिल सबसे बेहतर भारतीय तेज गेंदबाज
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने गंभीर पर फिर साधा निशाना, कहा ‘उसे लगता है वह जो…’
विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सबसे मेहनती खिलाड़ी, यशस्वी जायसवाल का बड़ा खुलासा

