Skip to main content

ताजा खबर

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, वायरल हुई वीडियो 

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, वायरल हुई वीडियो 

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुलदीप गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

दूसरी ओर, कुलदीप की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा कुलदीप ने कुछ समय बागेश्वर धाम में भी बिताया है।

देखें कुलदीप यादव की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो

तो वहीं आपको कुलदीप यादव के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया था।

टूर्नामेंट में कुलदीप के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने पांच मैचों में कुल 20 ओवर गेंदबाजी की और 13.90 की औसत और 6.95 की इकाॅनमी से कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं अब वह 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

वनडे सीरीज के लिए:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

टी20 सीरीज के लिए:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...