
Sanju Samson and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में एक बैकअप ओपनर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा के बिना खेलने को तैयार नहीं होगी, लेकिन अगर टीम के कॉम्बिनेशन पर नजर डाली जाए, तो इस समय टीम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के अलावा कोई और ओपनिंग जोड़ी नजर नहीं आती।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि किसी को बाहर जाने की जरूरत है। यह जरूरी है कि आप एक और ओपनर अपने साथ रखें। भारत ने (इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में) तीसरा ओपनर नहीं चुना था। वे यह भी नहीं सोच रहे थे कि अगर अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन फॉर्म में नहीं आते हैं तो कौन ओपनिंग करेगा। अगर आप तीसरे ओपनर को यहां नहीं रखते हैं, तो आपको उसे विश्व कप में भी रखना होगा।”
गिल और संजू को एक साथ खिलाना मुश्किल
चोपड़ा ने आगे कहा “लेकिन, अगर शुभमन गिल तीसरे ओपनर हैं, तो क्या आप उन्हें बेंच पर बैठाना चाहेंगे? अगर आप ऐसा नहीं करते और उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाते हैं, तो आप उनकी जगह किसे खिलायेंगे? अगर उस खिलाड़ी का नाम संजू सैमसन है, तो कीपिंग कौन करेगा? यही समस्या है। आप संजू सैमसन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नहीं देखते। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे। संजू पाँचवें नंबर पर? यह अच्छी बात नहीं होगी।”
हाल ही में, संजू ने त्रिवेंद्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 54 रनों की शानदार पारी मात्र 36 गेंदों में खेली। 15 अगस्त को इस स्टेडियम की फ्लड लाइट्स उद्घाटन के अवसर पर एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें केरल क्रिकेट एसोसिएशन सचिव 11 और प्रेसिडेंट 11 के बीच मुकाबला हुआ। ऐसे प्रदर्शन के बाद अगर आप संजू जैसे खिलाड़ियों को टीम से बहार रखते हो, तो वह आपके लिए फायदेमंद नहीं है।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

