
(Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA टीम ने अभी तक दमदार क्रिकेट खेली है, साथ ही वर्ल्ड कप से पहले भी ये टीम बड़ी सीरीज जीती थी। ऐसे में अब सह-मेजबान का मैच टीम इंडिया से होने जा रहा है, उससे पहले यूएसए के खिलाड़ियों ने थोड़ी बयानबाजी कर दी है और उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दमदार क्रिकेट खेली है USA टीम ने
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले USA टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसे यूएसए की टीम ने 2-1 से अपने नाम करते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। उसके बाद इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में मात देकर नया इतिहास रच डाला है।
USA के खिलाड़ी अब टीम इंडिया को धमकी दे रहे हैं
*टीम इंडिया के साथ जो मैच होगा, उसमें काफी ज्यादा प्रेशर होगा- मोनांक।
*अली खान बोले- अगर विराट जुनूनी हैं, तो मैं भी अपने खेल को लेकर जुनूनी हूं।
*अगर बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, जो हम टॉप के खिलाड़ियों को टक्कर दे सकते हैं- सौरभ ।
*हरमीत सिंह ने कहा की अपने पुराने दोस्तों के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हूं।
ये वीडियो सामने आया है USA टीम के खिलाड़ियों का
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
एक बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी वीडियो देख लेते हैं
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
पाकिस्तान ने चखा पहली जीत का स्वाद
दूसरी ओर टीम इंडिया और यूएसए ने लगातार 2-2 जीत अपने नाम की थी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम लगातार 2 मैच हारी थी। ऐसे में अब इस मेगा टूर्नामेंट में पाक टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है, जहां हाल ही में इस टीम ने कनाडा को मात देते हुए जीत का खाता खोला है और अभी भी टीम को सुपर-8 में जाने की पूरी उम्मीद है। वहीं आज टीम इंडिया का सामना USA से होना जा रहा है, इस मैच को जो भी टीम अपने नाम करेगी वो टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी। साथ ही देखना अहम होगा की इस मैच में पिच कैसा रहता है और किसे ज्यादा मदद करता है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

