
KL Rahul (Image Credit- Instagram)
लंबे समय बाद KL Rahul फिर टीम इंडिया से वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जहां गंभीर के खास राहुल ने अपनी वापसी को लेकर तैयारी करना शुरू कर दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये वीडियो पंत की टेंशन को बढ़ा सकता है।
अब शायद टी20 ना खेले टीम इंडिया से KL Rahul
जी हां, KL Rahul को टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, जहां आखिरी बार वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ये प्रारूप खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में राहुल की इस प्रारूप में वापसी होती नजर नहींं आ रही है, साथ ही कोच गंभीर भी युवा खिलाड़ियों से लबरेज टी20 टीम तैयार करेंगे और फिर राहुल आपको वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट खेलते ही नजर आएंगे भारतीय टीम से।
KL Rahul का ये वीडियो देख पंत को टेंशन हो गई
*श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर केएल कर रहे हैं खास तैयारी।
*वीडियो में wicket keeping का अभ्यास कर रहे थे बल्लेबाज KL Rahul।
*अभ्यास के दौरान कैच लेते दिखे राहुल, कुछ दिनों पहले बल्लेबाजी कर रहे थे।
*वनडे टीम में पंत के अलावा सिर्फ केएल राहुल ही हैं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर।
सोशल मीडिया पर KL Rahul का ये छोटा सा वीडियो आया है
KL Rahul practicing wicketkeeping. (Pushkar Bandi). pic.twitter.com/W4mJyPCC2h
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 28, 2024
एक नजर डालते हैं बल्लेबाजी वाले वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
LSG से टूट जाएगा केएल का रिश्ता?
इन दिनों केएल राहुल को लेकर कुछ खबरें वायरल हो रही है, इन वायरल खबरों में दावा किया जा रहा है कि केएल अपनी IPL टीम यानी की LSG से अलग हो सकते हैं IPL 2025 से पहले। साथ ही वायरल रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल ने RCB टीम में जाने की तैयारी कर ली है, अब इन खबरों में कितना दम है ये तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा। वैसे राहुल की कप्तानी में LSG टीम एक भी बार खिताब नहीं जीती है और इस बार तो टीम मालिक ने राहुल को लताड़ भी लगाई थी। उसके बाद से केएल के इस टीम से अलग होने की खबरें आने लगी थी।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

