
Sarfaraz Khan (Image Credit- Instagram)
Sarfaraz Khan ने इसी साल टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर सरफराज को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की मेहनत कम नहीं हुई है। इस बीच सरफराज ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें शेयर की है और दिखाया है कि वो कितनी कड़ी मेहनत करते हैं।
क्या Sarfaraz Khan होंगे टीम इंडिया से अलग?
ईरानी कप में मुंबई टीम का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होगा, ऐसे में Sarfaraz Khan खान को मुंबई टीम में चुना गया है और जुरेल के अलावा यश दयाल का रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम मे चयन हुआ है। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं चुने जाते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया से रिलीज कर दिया जाएगा ईरानी कप के लिए। वैसे इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था।
मेहनत करने में Sarfaraz Khan सबसे आगे रहते हैं
*युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने अभ्यास सत्र से अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की।
*इन तस्वीरों में बल्लेबाजी के अलावा कैच प्रैक्टिस और फुटबॉल खेल रहे हैं सरफराज।
*एक तस्वीर में विराट के साथ तो दूसरी तस्वीर में रोहित के साथ नजर आया ये बल्लेबाज।
*मौका ना मिलने के बाद भी इस खिलाड़ी की मैदान पर कड़ी मेहनत जारी रहती है।
Sarfaraz Khan का सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
इस वीडियो में जायसवाल को परेशान कर रहे हैं सरफराज
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
पहला टेस्ट मैच कमाल था इस खिलाड़ी के लिए
वहीं सरफराज खान के लिए उनका पहला टेस्ट मैच काफी यादगार था, जहां टीम इंडिया से पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए खान ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। साथ ही सरफराज कप्तान रोहित के भी फेवरेट है, लेकिन केएल राहुल और विराट की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होने के कारण सरफराज अभी अंतिम 11 में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

