
Sanath Jayasuriya (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच आज 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद, भारत की निगाहें वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने पर होंगी।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का बड़ा बयान सामने आया है। जयसूर्या ने फैंस से श्रीलंका को वनडे सीरीज के दौरान सपोर्ट करने की गुजारिश की है।
सनथ जयसूर्या ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के शुरू होने से पहले सनथ जयसूर्या ने कहा- मैं देखता हूं कि खिलाड़ी भारी मात्रा में प्रयास कर रहे हैं। मैं फैंस से वनडे के दौरान, मैदान पर आकर टीम का समर्थन करने की अपील करता हूं।
जयसूर्या ने आगे टी20 सीरीज के तीसरे मैच को लेकर कहा जिसमें भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी, ‘तीसरा गेम कभी भी सुपर ओवर में नहीं जाना चाहिए था। कोच के रूप में, आप चीजें बता सकते हैं लेकिन दबाव से कैसे निपटना यह उन खिलाड़ियों के लिए है। हम जानते हैं कि पार्ट टाइम गेंदबाज (रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव) को महत्वपूर्ण विकेट मिले। यह निराशाजनक था।’
जयसूर्या ने आगे खिलाड़ियों की तैयारियों को लेकर कहा- हमने एक ऐसी प्रणाली बनाई है, जहां टीम के टाॅप ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेनिंग के दौरान दो या तीन घंटे बल्लेबाजी करते हैं। कामिंडू मेंडिस ने ट्रेनिंग के दौरान 600 से ज्यादा गेंदें खेली, तो कुसल परेरा ने 700 से ज्यादा गेंदें खेली।
प्रैक्टिस के लिए यह काफी गेंदें हैं। मुझे मैदान पर उनसे प्रतिबद्धता की कमी नहीं दिखती है, लेकिन उन्हें दबाव से बेहतर तरीके से निपटना होगा। साथ ही जागरूक होकर क्रिकेट खेलना होगा।
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की

