

जारी एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर इन दिनों काफी चर्चा देखने को मिल रही है। इस मैच को लेकर फैंस पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स इस मैच को बाॅयकाॅट करने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कुछ फैन्स कह रहे हैं कि खेल को राजनीति से दूर रहना चाहिए।
दूसरी ओर, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। कोटक ने भारत सरकार के इस रुख को दोहराया कि भारत केवल बहुराष्ट्रीय खेल आयोजनों में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। और इस समय टीम इंडिया का ध्यान सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर है।
सितांशु कोटक ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले, सितांशु कोटक ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- “जब बीसीसीआई ने कहा कि वे सरकार के फैसले से सहमत हैं, तो हमारा ध्यान हमेशा मैच पर रहा। यह भारत बनाम पाकिस्तान है और यह एक दिलचस्प मैच होगा। भारत बनाम पाकिस्तान हमेशा एक प्रतिस्पर्धी मैच होता है। खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर रहता है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं होता।”
साथ ही इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा दोनों ने कहा है कि दोनों टीमें आगामी मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ आक्रामक प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरेंगी।
एशिया कप से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा था- मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। आक्रामकता के बिना आप खेल नहीं खेल सकते। मैं कल से मैदान पर उतरने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।
तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा- आपको किसी से कुछ कहने की जरूरत नहीं है। अगर कोई आक्रामक होना चाहता है, तो उसका स्वागत है। तेज गेंदबाज हमेशा आक्रामक रहना चाहते हैं, क्योंकि यही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

