
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)
किसी फैन ने Rohit Sharma के लिए शायरी बोली, कोई फैन हिटमैन को देख क्रेजी हो गया है। कानपुर में कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान। इन सब के बीच कानपुर के 2 फैन्स की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जहां इस तस्वीर में ये फैन्स अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े हैं और पोस्टर पर हिटमैन के लिए खास संदेश लिखा हुआ नजर आ रहा है।
टीम इंडिया का विजय रथ जारी है
जी हां, Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम इंडिया का विजय रथ जारी है, जहां अपने घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम को अब जीतने की आदात सी हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती है, ऐसे में टीम इंडिया की अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी और उस बात को कई साल गुजर चुके हैं।
Rohit Sharma के फैन्स अलग ही लेवल का काम करते हैं
*इस समय सोशल मीडिया पर वायरल रही है Rohit Sharma के 2 फैन्स की तस्वीर।
*ये फैन्स कप्तान रोहित के लिए पोस्टर पर एक खास संदेश लिखकर लेकर आए थे।
*लिखा था-हमारी दीवानगी अलग है, हम लड़कियों के जमाने में रोहित के दीवाने हैं।
*स्टेडियम से सामने आई है ये तस्वीर, पीछे Screen पर भी रोहित नजर आ रहे हैं।
ये है एक खास तस्वीर Rohit Sharma के फैन्स की
The picture perfect.👌🏻🥹🧿 pic.twitter.com/3jjulUgbwW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 1, 2024
टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी लेते हुए हिटमैन का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
चौथे दिन कई सारे रिकॉर्ड बना दिए थे टीम इंडिया ने
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन ही टीम इंडिया ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए थे, जिन्हें टूटने में काफी समय लग सकता है। जहां टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने महज 3 ओवर में 50 रन बना दिए थे, तो 100 रन 10.1 ओवर और 200 रन 24.2 ओवर में बना डाला थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इसी के अलावा टीम इंडिया जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही था कानपुर में तो टीम का रन रेट काफी ज्यादा था और वो था 8.2 का। साथ ही रोहित और यशस्वी ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रनों की साझेदारी को 19 गेंदों में पूरा कर लिया था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

