
(Image Credit- Instagram)
युवा और धाकड़ बल्लेबाज Sarfaraz Khan के करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जहां इस साल सरफराज ने टीम इंडिया से डेब्यू किया था। वहीं अब वो घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर ये खिलाड़ी दिन रात कड़ी मेहनत करने में लगा है। इस बीच सरफराज ने इंस्टा स्टोरी पर एक खास वीडियो अपने फैन्स के साथ में शेयर किया है और उसमें वो बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
स्टार खिलाड़ी खेलेंगे Sarfaraz Khan की कप्तानी में
जी हां, Sarfaraz Khan जल्द ही शुरू होने वाले Buchi Babu टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, साथ ही सरफराज की कप्तानी में इस बार कई स्टार खिलाड़ी खेलेंगे। जहां इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है, जो 15 अगस्त से शुरू होने वाले Buchi Babu टूर्नामेंट में खेलेंगे।
टीम के खास खिलाड़ी के संग अभ्यास करते हैं Sarfaraz Khan
*बल्लेबाज Sarfaraz Khan इन दिनों NCA में Buchi Babu टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं।
*जहां से सरफराज ने नेट्स में बल्लेबाजी करने वाला एक वीडियो किया इंस्टा स्टोरी पर शेयर।
*एक तरफ सरफराज कर रहे हैं बल्लेबाजी, दूसरी तरफ उनके भाई मुशीर कर रहे हैं बल्लेबाजी।
*भाई सरफराज की तरह शानदार बल्लेबाज हैं मुशीर, खेलेंगे मुंबई से Buchi Babu टूर्नामेंट।
टीम इंडिया से शानदार डेब्यू किया था इस खिलाड़ी ने
लंबे इंतजार के बाद इस साल सरफराज खान ने टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में ही सरफराज खान छा गए थे। अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनोंं पारियों में सरफराज खान ने अर्धशतक लगाए थे, वैसे इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया से कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 3 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 200 रन बनाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का चयन होता हुआ पक्का नजर आ रहा है।
डेब्यू के बाद बल्लेबाज का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

