
Khaleda Zia (Image credit Twitter – X)
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सभी मैच रद्द कर दिए हैं। यह जानकारी क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह हुआ, जिसके कुछ ही घंटों बाद बीसीबी ने यह फैसला लिया।
मंगलवार को बीपीएल में दो मुकाबले खेले जाने थे। पहला मैच सिलहट टाइटंस और चटग्राम रॉयल्स के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना था, जबकि दूसरा मुकाबला शाम को ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला जाना था। लेकिन पहले मैच से कुछ घंटे पहले ही बीसीबी ने दोनों मैचों को रद्द करने की घोषणा कर दी।
बीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि खालिदा जिया ने बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। बोर्ड ने कहा, हम देश में क्रिकेट की प्रगति के लिए उनके आशीर्वाद और शुभकामनाओं को हमेशा याद रखेंगे। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और खेल को आगे बढ़ाने में अहम सहयोग दिया।
बीसीबी ने आगे कहा कि देश में शोक की स्थिति और खालिदा जिया की विरासत का सम्मान करते हुए आज के सभी बीपीएल मैच रद्द किए गए हैं। इन मुकाबलों को बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी समय पर दी जाएगी।
80 साल की उम्र में हुआ निधन
बेगम खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह करीब 6 बजे, फज्र की नमाज के तुरंत बाद हुआ। वह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज करा रही थीं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करने की अपील की।
खालिदा जिया लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के कारण 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा उन्हें दिल की बीमारी, डायबिटीज, गठिया, लिवर सिरोसिस और किडनी से जुड़ी समस्याएं भी थीं। हाल ही में बेहतर इलाज के लिए उन्हें लंदन भी भेजा गया था।
निधन की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान भी अपनी मां को श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। देशभर में शोक की लहर है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

