
Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया और फ्रेंचाइजी ने अपना तीसरा खिताब जीता। उसके बाद से ही कई रिपोर्टों के अनुसार, गंभीर का नाम भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे था। बता दें कि मौजूदा हेड कोच, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा।
टीम इंडिया का सफर जैसे ही टूर्नामेंट से समाप्त होगा, वैसे ही द्रविड़ की जिम्मेदारी भी मुख्य कोच के तौर पर समाप्त हो जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलेगा, जिसका ऐलान जून के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के अगले हेड कोच कोई और नहीं, बल्कि पूर्व ओपनर गौतम गंभीर होंगे।
टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे गौतम गंभीर
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच डील हो चुकी है। बीते गुरुवार को इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि गौतम गंभीर ही अगले हेड कोच होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनके नाम का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा। दैनिक जागरण को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि बोर्ड और गंभीर की बात हो चुकी है। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाले हैं।
हालांकि, गौतम गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में कौन होगा, उसे अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। इस वक्त टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर हैं, गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं। गंभीर खुद अपने सपोर्ट स्टाफ का चयन करेंगे। राहुल द्रविड़ ने भी ऐसा ही किया था, क्योंकि उनसे पहले रवि शास्त्री की टीम में संजय बांगर बल्लेबाजी कोच, भरत अरुण गेंदबाजी कोच और आर श्रीधर फील्डिंग कोच थे।
आपको बता दें कि, हाल ही में, भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने भी भारत का हेड कोच बनने के लिए केकेआर के मेंटोर का समर्थन किया था। हालांकि, गंभीर ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि वह इस पद को लेने के इच्छुक हैं और 1.4 अरब भारतीयों के सपने का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

